India News (इंडिया न्यूज), Loksabha Elections 2024: लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही हैं और रोहिणी आचार्य सारण से लड़ रही हैं। अभी तक जो भी रुझान सामने आए हैं उसमें मीसा भारती आगे चल रही हैं तो सारण से राजद की प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य पीछे चल रही हैं। वहीं बेगूसराय की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों में यहां सीपीआई के अवधेश कुमार राय 596 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर 108108 के वोट के साथ गिरिराज सिंह दूसरे स्थान पर चल रहे हैं।

West Bengal Lok Sabha Seat: बंगाल की बशीरहाट सीट पर क्या चुनाव जीत पाएंगी संदेशखाली की पीड़िता? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े-Indianews