India News (इंडिया न्यूज), SUV हुंडई इंडिया ने पिछले महीने देश में अपनी दमदार क्रेटा एसयूवी लॉन्च की थी। क्रेटा एसयूवी ने इस महीने की शुरुआत में 50,000 यूनिट बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। बाजार में इस एसयूवी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। ज्यादा डिमांड के चलते इसका वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। अब इस मिड साइज एसयूवी का वेटिंग पीरियड बढ़कर 7 महीने हो गया है। पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट पर सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड चलता है। इसकी कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
कितने दिन का वेटिंग पीरियड
हुंडई क्रेटा के वेटिंग पीरियड की बात करें तो पेट्रोल वेरिएंट के मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 5 और 7 महीने का वेटिंग पीरियड है। दूसरी ओर, डीजल से चलने वाली क्रेटा बुक करने की योजना बना रहे ग्राहकों को एसयूवी की डिलीवरी लेने के लिए चार से पांच महीने तक इंतजार करना होगा।
वेरिएंट और इंजन
हुंडई ने क्रेटा को 7 वेरिएंट्स E, EX, S, S (O), SX, SX Tech और SX (O) में उपलब्ध कराया है। ग्राहकों के लिए हुंडई ने क्रेटा एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया है। Hyundai Creta तीन पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है। इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन है। ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर, CVT और 7-स्पीड DCT यूनिट है।
क्या है इसकी कीमत ?
हुंडई क्रेटा की कीमत की बात करें तो वर्तमान में क्रेटा एसयूवी की कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होकर 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
ये भी पढ़े-
- Farah Khan-Malaika Arora ने झलक दिखला जा के सेट पर बनाई ये डिश, शेयर की पोस्ट
- Eyebrow Growth: इस तरह बनाए अपनी भौंहों को खूबसूरत और घना, करें नेचुरल प्रोडक्ट का इस्तेमाल