India News ( इंडिया न्यूज़ ) Louis Vuitton Earbuds: अगर आप भी गाने या किसी काम के लिए ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं, तो यह जानकारी आपके काफी काम आने वाली है। आज हम आपके लिए एक ऐसे ईयरबड्स की जानकारी लाए हैं। जिसकी कीमत ने इस समय सबको हैरान कर दिया हैं। आइए जानें विस्तार से इसकी कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में।
Louis Vuitton Horizon के ईयरबड की कीमत
Louis Vuitton Horizon के ईयरबड की कीमत की बात करें तो, ये ईयरबड 1,660 डॉलर यानी एक लाख 38 हजार रुपये के है। इसके 5 कलर्स रेड, ब्लू, वायलेट ग्रेडिएंट, गोल्डन, ब्लैक और सिल्वर में उपलब्ध है। वहीं, नए हेडफोन में थोड़ा घुमावदार डिजाइन और एक हल्का एल्यूमीनियम फ्रेम बना हुआ है।
Louis Vuitton Horizon ईयरबड के फीचर्स
वहीं एक सवाल उठता है आखिर ये डिवाइस इतना महंगा क्यों है। इसमें जरूर बहुत ही खास फीचर्स होंगे। आइये इसके बारे में जानते हैं। इस डिवाइस के डिजाइन की बात करें तो इसमें आपको सिल्वर बैक-प्रिंटिंग के साथ सैफायर ग्लास टॉप डिस्क मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आपको पॉलिश स्टील कलर कनेक्टेड मोनोग्राम पैटर्न भी दिखाई देता है, जिस कारण इसको टॉप क्लास प्रीमियम लुक मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें –
पत्नी उपासना संग Ram Charan ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, शेयर की तस्वीरें