India News (इंडिया न्यूज), Love Affair: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के बिलासपुर इलाके में एक प्रेमी जोड़ा एक बगीचे में छिपकर रोमांस कर रहा था। लड़की युवक की बांहों में प्रेमिका थी। उसी वक्त उसके परिजन मौके पर पहुंच गए। दोनों को एक साथ ऐसी हालत में देख परिजन भड़क गए। परिजन दंपति को पीटते हुए अपने घर ले गए। हालांकि पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई शिकायत अभी नहीं मिली है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बिलासपुर में एक प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया था। परिजन खोजबीन में जुटे थे। प्रेमी युगल नैनीताल हाईवे पर थाने के पास एक बगीचे में छिपा हुआ था। परिजन तलाश करते हुए सुबह करीब पांच बजे नैनीताल हाईवे पर केमरी तिराहा पहुंचे। परिवार के लोग हाईवे किनारे स्थित एक बाग में पहुंचे तो उन्हें प्रेमी-प्रेमिका नजर आए। नजारा देख परिजन आक्रोशित हो गये. जब परिजनों ने दोनों को अपने साथ ले जाने की कोशिश की तो दोनों ने साथ घर जाने से इनकार कर दिया. हंगामा देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने बताया कि युवक लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले गया है. हम खोजते-खोजते थक गये हैं। अब दोनों की मुलाकात हो चुकी है. दोनों को घर ले जा रहे हैं।
Aishwarya Rai Bachchan-Helly Shah की पुरानी तस्वीर हुई वायरल, कान्स में साथ आई नजर – Indianews