India News (इंडिया न्यूज), Love Marriage: प्रेम विवाह की असफलता के पीछे चार ग्रहों की कमजोर स्थिति होती है। ये चार ग्रह हैं शुक्र, बृहस्पति, बुध और राहु। शुक्र ग्रह के कमजोर होने से आकर्षण कम होने लगता है। उसे अब सुंदरता में कोई दिलचस्पी नहीं है। यदि बृहस्पति कमजोर हो तो व्यक्ति को भोग-विलास की इच्छा नहीं होती। ऐसे में लव लाइफ में रोमांस खत्म हो जाता है। यदि बुध कमजोर हो जाए तो प्रेम का स्वरूप नहीं रह जाता। शादी में धोखा मिलने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं अगर राहु कमजोर हो जाए तो वैवाहिक जीवन में कल्पना और भ्रम की स्थितियां बनने लगती हैं। संदेह संघर्ष को जन्म देता है, जो बिल्कुल भी उचित नहीं है, ऐसा प्यार टिक नहीं सकता। इसके साथ ही अगर कुंडली में पांचवां और सातवां घर कमजोर हो तो प्रेम विवाह असफल होने का खतरा रहता है।
इस उपाय से वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा
ज्योतिषियों के अनुसार प्रेम विवाह में परेशानियां आती हैं। तीन महीने तक हर गुरुवार को बृहस्पति देव या शिव मंदिर में प्रसाद के रूप में पीली वस्तुएं, चने की दाल, पीले दूध के पेड़े और गुड़ चढ़ाएं। साथ ही मंदिर जाते समय हमेशा पीले कपड़े ही पहनें। ऐसा करने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होगी और वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा।
इस उपाय से आपसी प्रेम मजबूत होगा
प्रेम विवाह करने वालों को हर गुरुवार व्रत रखना चाहिए और हर गुरुवार को केले की जड़ की पूजा करनी चाहिए। बृहस्पति देव की कथा भी सुनें और सुनायें। इसके बाद हल्दी या केसर का तिलक लगाएं। ऐसा करने से आपके प्रेम विवाह में चल रही परेशानियां धीरे-धीरे दूर हो जाएंगी और पति-पत्नी के बीच आपसी प्रेम बना रहेगा।
हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी
यदि राहु शुक्र, चंद्रमा, सप्तमेश या लग्नेश को पीड़ित कर रहा हो तो राहु की शांति के उपाय करने चाहिए। इसके अलावा सिलोनीज ओनिक्स को चांदी में जड़वाकर किसी ज्योतिषी से सलाह और पूजा करवाकर बुधवार के दिन ही धारण करें। ऐसा करने से आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और प्रेम विवाह में भी प्यार बना रहेगा।
इस उपाय से परेशानियां हो जाएंगी दूर
यदि आपके प्रेम विवाह में कोई समस्या चल रही है तो कुंडली में पंचम भाव और पंचमेश तथा सप्तम भाव और सप्तमेश को मजबूत करें। साथ ही किसी ज्योतिषी से पूछकर शुक्र, बृहस्पति, बुध और राहु की शांति के उपाय करने चाहिए। ऐसा करने से न सिर्फ आपको प्रेम विवाह में चल रही परेशानियों से राहत मिलेगी बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में लाभ भी मिलेगा।
इस उपाय से आपसी विश्वास बना रहेगा
प्रेम विवाह में आपसी प्रेम आजीवन बना रहे इसके लिए रोज सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं और गायत्री मंत्र का जाप करें। साथ ही गुरुवार और पूर्णिमा का व्रत रखें और शुक्रवार के दिन छोटी कन्याओं को खीर खिलाकर आशीर्वाद लें। ऐसा करने से प्रेम विवाह में आपसी विश्वास बना रहेगा और जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी।