India News (इंडिया न्यूज), LPG Cylinder Price : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत आज यानी 17 नवंबर से हो रही है। ऐसे में लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। बता दें कि इस महापर्व पर पेट्रोलियम कंपनियों ने लोगों को बड़ा गिफ्ट दिया है। खबरों के अनुसार LPG Cylinder की कीमतों में कटौती हुई है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक दाम को कम कर दिए गए हैं। जान ले कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ये राहत कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर ही केवल दी है। दामों में 50 रुपये से ज्यादा की कटौती हुई है। इंडियन ऑयल (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो राजधानी दिल्ली में 1 नवंबर 2023 को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1833.00 रुपये थी। जिसे 16 नवंबर 2023 को घटकर 1755.50 रुपये कर दी गई है।
चार महानगरों में सिलेंडर के नए रेट
इन महानगरों में LPG सिलेंडर के 1 नवंबर 2023 के रेट को 16 नवंबर 2023 को घटा दिया गया है जो कि इस तरह है;
1.दिल्ली : 1833 रुपये – (घटा हुआ दाम ) 1755.50 रुपये
2.कोलकाता: 1943 रुपये – (घटा हुआ दाम) 1885.50 रुपये
3.मुंबई: 1785.50 रुपये – (घटा हुआ दाम) 1728.00 रुपये
4.चेन्नई :1999.50 रुपये – (घटा हुआ दाम) 1942.00 रुपये
Also Read:-
- नूंह में फिर फैला तनाव! कुआं पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर पत्थरबाजी
- मिनट में दिल्ली वाले उड़ कर पहुंचेंगे गुरुग्राम, अब आसमान में उड़ेंगी ये टैक्सी