इंडिया न्यूज, Delhi News (LPG Cylinder Rates):
महंगाई से त्राहिमाम कर रही जनता को एक बार फिर से जोरदार झटका लगा है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ है। तेल कंपनियों की तरफ से आज सुबह इसमें भारी बढ़ोतरी की गई है। 50 रुपए की इस बड़ी बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में अब गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1053 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1079, मुंबई में 1052.50 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपए हो गई है।

कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटे

वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम आज फिर से कम हुए हैं। इससे पहले 1 जुलाई को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें कम हुई थी। आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपए कम हुए हैं, जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 2012.50 रुपए हो गई है। वहीं कोलकाता में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 2132 रुपये का हो गया है। मुंबई में 1972.50 रुपये और चेन्नई में 2177.50 रुपये पर पहुंच गई है।

मई में 2354 रुपए थी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत

मई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2354 रुपये थी। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 300 रुपए से ज्यादा कम हो चुके हैं। 1 जुलाई को इसके दाम 198 रुपए कम हुए थे। इससे पहले 1 जून को 135 रुपये की कम हुए थे। इस तरह पिछले 35 दिन में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 300 रुपये से भी ज्यादा की कटौती हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : बजाज आटो बायबैक आफर शुरू, कंपनी 4600 रुपए में खरीदेगी अपने शेयर

ये भी पढ़े : सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 732 अंक टूटा, 100 अंक नीचे बंद

ये भी पढ़ें : भारत में सामने आया ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट बीए.2.75, 10 राज्य में 69 मामले

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube