India News (इंडिया न्यूज), LSG vs CSK: आईपीएल के 17वें सीजन का 34वां मुकाबला शुक्रवार (19 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 8 विकट से जीत लिया। इस मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से दिए गए 177 रनों के लक्ष्य को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 8 विकट से जीत लिया। लखनऊ ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 180 रन बनाए। वहीं कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया था 177 रन का लक्ष्य
बता दें कि, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुवात बेहद खराब रही। महज 4 रन के स्कोर पर चेन्नई का पहला विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र बिना खाता खोले आउट हो गए। जिसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरता रहा। वहीं चेन्नई के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक नाबाद 57 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने 36 रन की पारी खेली। इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़- 17 रन, शिवम दुबे- 3 रन, मोइन अली- 30 रन और महेंद्र सिंह धोनी- 28 रन नाबाद बनाए। वहीं लखनऊ सुपर जायंटस की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट झटके। इसके साथ ही यश ठाकुर,मोहसिन खान, मार्कस स्टोइनिस और रवि रवि विश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाए।
MS Dhoni: CSK के लिए एमएस धोनी ने खेली सनसनीखेज पारी, की गेंदबाजों की जमकर धुनाई
लखनऊ ने हासिल की आसानी से जीत
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से दिए गए 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आसानी से 8 विकट से जीत हासिल की। लखनऊ ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 180 रन बनाए। पारी की शुरुआत करने उतरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने शानदार पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 134 रन जोड़े। जिसके बाद मुस्तफिजुर रहमान ने क्विंटन डिकॉक (54 रन) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं उसके बाद केएल राहुल (82 रन) को मथीशा पथिराना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। उसके बाद मार्कस स्टोइनिस (8 रन), निकोलस पूरन (23 रन) ने जीत की औपचारिकता को पूरा किया। वहीं सीएसके की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथिराना को 1-1 विकेट झटके।