India News (इंडिया न्यूज), Operation Sindoor Logo : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें पीओके और पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल स्ट्राइक की गई थी। शुरूआत में इस ऑपरेशन को काफी सीक्रेट रखा गया था। लेकिन अब जब पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया गया है। तो सेना की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी कुछ जानकारी शेयर की जा रही है। लोगों के मन जो सवाल सबसे ज्यादा आ रहा है वो ये है कि ऑपरेशन सिंदूर का लोगो किसने और कब बनाया? तो उन सवालों का जवाब भी सेना की तरफ से शेयर किया गया है।

सेना की तरफ से बताया गया है कि इस लोगो को आर्मी हेडक्वाटर में तैनात सेना के अफसर ले. कर्नल हर्ष गुप्ता और हवलदार सुरिंदर सिंह ने तैयार किया। सेना की तरफ से दोनों की तस्वीरें भी जारी की गई हैं। जानकारी के मुताबिक इस लोगो को 45 मिनट में तैयार कर लिया गया।

45 मिनट में लोगो बनकर तैयार

सेना ने बताया है कि जब ऑपरेशन की तारीख 7 मई तय की गई थी, तब से ही इसकी तैयारी चल रही थी। ऑपरेशन के साथ ही इसे दुनिया के सामने कैसे पेश किया जाए, इसकी तैयारी 5 मई से ही रक्षा मंत्रालय में शुरू हो गई थी। दो दिन तक वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को वहीं रखा गया। स्ट्राइक की रात कुछ और अधिकारियों को भी दफ्तर बुलाया गया। देशवासियों को स्ट्राइक के बारे में कैसे जानकारी दी जाए, यह तय करने के लिए संबंधित दफ्तर को आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो ऑपरेशन सिंदूर का लोगो महज 45 मिनट में तैयार कर लिया गया था।

रक्षा मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर सफल स्ट्राइक की जानकारी दी। रिलीज पर इसके जारी होने का समय भी लिखा था। यह समय था 1:44 बजे। इसके ठीक 6 मिनट बाद यानी 1:51 बजे भारतीय सेना के सोशल मीडिया हैंडल से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की घोषणा भी की गई। ऑपरेशन सिंदूर के लोगो के साथ “बदला पूरा हुआ” लिखा था।

वॉर रूम की तस्वीरें आई सामने

भारतीय सेना ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर की रात की एक तस्वीर शेयर की है, जो 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर (पीओजेके) में आतंकवादी शिविरों के खिलाफ चल रही थी। तस्वीर में सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह सहित शीर्ष सैन्य अधिकारियों को ऑपरेशन की निगरानी करते देखा जा सकता है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओजेके में प्रतिबंधित संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। रणनीतिक ऑपरेशन में पाकिस्तान के क्षेत्र में चार स्थानों पर हमला करना शामिल था, जबकि अन्य पांच लक्ष्य पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित थे।

AK-47 के साथ गार्ड कर रहे थे ज्योति मल्होत्रा की सुरक्षा…पाकिस्तानी जासूस का नया Video आया सामने, स्कॉटिश यूट्यूबर खोल दी सारी पोल

Operation Sindoor : सामने आ गई आर्मी के वॉर रूम की तस्वीरें…यहीं से PAK में आतंक के अड्डों को किया गया था तबाह, जाने कौन-कौन था वहां पर मौजूद?