India News UP (इंडिया न्यूज), Lucknow News: लखनऊ के नाका के गणेशगंज में शुक्रवार को गोदाम में भीषण आग लग गई। हादसे से चारो तरफ हड़कंप मच गया। दमकलकर्मियों ने 8 गाड़ियों से करीब 2 घंटे में आग बुझा ली। गणेशगंज में रानीगंज चौराहे के नजदीक हरिकिशन साधवानी उर्फ चच्चू की मनोहर ट्रेडिंग नाम से दुकान है।
आग की लपटें उठने की सूचना दी
बता दें कि दुकान के ऊपर ही उनका गोदाम बना हुआ। इसमें आइसक्रीम कोन, डिस्पोजल, केक बनाने का सामान, तेल- घी रखा था। हरि किशन शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे दुकान पर बैठे थे। 11 बजे आस-पास के लोगों ने उन्हें गोदाम से धुआं और आग की लपटें उठने की सूचना दी।
दुकान से बाहर निकले
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आननफानन हरिकिशन दुकान से बाहर निकले और दमकल को घटना की सूचना दी। वह लोगों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। इस बीच एफएसओ चौक दमकलकर्मियों के साथ पहुंचे और आग बुझाने में लग गए। करीब 1 बजे 8 गाड़ियों से उन्होंने आग पर काबू कर लिया गया।