India News (इंडिया न्यूज), Karnataka DSP Dirty Work : पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए होती है, लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो जनता इंसाफ के लिए किसके पास जाएगी। अब ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है जहां पर एक डीएसपी ने अपनी हरकत की वजह से पुलिस प्रशासन का नाम मिट्टी में मिला दिया है। असल में मधुगिरी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बी रामचंद्रप्पा ने मदद मांगने आई महिला के साथ गंदी हरकत की है। डीएसपी की इस हरकत का एक भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद अब कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को तूमकुरु जिले के मधुगिरी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बी रामचंद्रप्पा को निलंबित कर दिया है। रामचंद्रप्पा कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के निर्वाचन क्षेत्र में कार्यरत थे।

Video:खुलेआम हथियार लहराकर सरकार को ललकारते नजर आए कुकी विद्रोही, डिप्टी कलेक्टर ऑफिस में घुस दी खुली चुनौती

वायरल वीडियो में क्या है?

35 सेकंड के वायरल वीडियो में रामचंद्रप्पा बाथरूम के अंदर महिला के सामने खड़े हुए दिखाई दे रहे थे। तूमकुरु के एसपी अशोक केवी ने मीडिया को बताया कि वह इस मामले को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के ध्यान में लाएंगे और उचित कार्रवाई करेंगे। शुरूआती जांच में पता चला है कि गुरुवार को महिला कुछ व्यक्तियों के साथ अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए मधुगिरी पुलिस स्टेशन आई थी। बाकी लोग जांच अधिकारी से बात कर रहे थे। रामचंद्रप्पा ने महिला से मित्रवत व्यवहार किया और उसे अलग ले गए। इसके बाद दोनों को पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग के कोने की ओर जाते हुए देखा गया। उसी कोने के अंत में बाथरूम था।

पुलिस के मुताबिक दोनों लोग बाथरूम में गए और अश्लील कृत्य में लिप्त हो गए। उसी मौके पर किसी ने बाथरूम की खिड़की पर अपना मोबाइल रखा और वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। लेकिन रिकॉर्डिंग 35 सेकंड के बाद बंद हो गई। महिला ने भी रिकॉर्डिंग होते देख लिया और वह रामचंद्रप्पा के पीछे छिप गई।

पुलिस महानिदेशक को सौंपी गई रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना की रिपोर्ट एसपी ने केंद्रीय क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक जनरल (IGP) को सौंप दी है। IGP ने इसे पुलिस महानिदेशक और पुलिस निरीक्षक जनरल आलोक मोहन के पास भेजा है। शुक्रवार शाम को रामचंद्रप्पा को निलंबित कर दिया गया।

संभल चौकी को लेकर ओवैसी ने जताई थी आपत्ति, DM ने दिया करारा जवाब, AIMIM सांसद की बोलती हुई बंद