India News (इंडिया न्यूज़), Maha Kumbh ka Maha Manch 2025: प्रयागराज में ‘महाकुंभ का महामंच’ 2025 कार्यक्रम का आयोजन इंडिया न्यूज के द्वारा किया गया, जिसमें देश-विदेश से कई साधु-संतों के साथ ही कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी हिस्सा लिया। इस भव्य आयोजन में सिंगर कन्हैया मित्तल ने शिरकत की। इससे पहले अनु मलिक भी इसमें भाग ले चुके हैं। इसके बाद अदा शर्मा भी में कार्यक्रम में शामिल होंगी। सिंगर कन्हैया मित्तल ने इस कार्यक्रम में महाकुंभ और सनातन धर्म पर विशेष विचार साझा किए हैं।

कन्हैया मित्तल ने गाया गाना

महाकुंभ का महामंच” 2025 सम्मेलन में कन्हैया मित्तल ने गाया गाना। उन्होने ‘संत झूमे भक्त झूमें,योगी जी के राज में’ गाने से समा बांध दिया। लोगों ने इस गाने को खूब इंज्वाय किया। कन्हैया मित्तल ने कहा कि कवाली का दौर खत्म होकर भजनों का दौर आया, बड़ी मुश्किल से भजनों का दौर आया है। अब झूठ को हटाकर सच को रखा गया है। अब सनातन का युग शुरू हो गया है। हम अच्छी चीजों का साथ देते हैं। दिल्ली सरकार 10 साल से मौलवीयों को पैसे दे रही है। सनातनियों को पता है कौन ठगने वाला है। जब हमें मक्का नहीं जाने देते तो मुस्लमान महाकुंभ क्यों आए ?

Prayagraj Makakumbh 2025: इंडिया न्यूज ने महंत सतुआ बाबा से एक्सक्लूसिव बातचीत। India News

सिंगर स्वाति मिश्रा ने भी की सिरकत

महाकुंभ का महामंच में सिंगर स्वाति मिश्रा ने भी सिरकत की। ”महाकुंभ का महामंच” 2025 सम्मेलन में बोलते हुए सिंगर स्वाति मिश्रा ने कहा कि मुझ पर बचपन से ही रामजी की कृपा है। मैंने राम भजन दिल से गाया। युवाओं तक भजन पहुंचाना मेरा मक्सद है। मैं पहली बार कुंभ में आई हूं। संगीत के जरिए हम भगवान से जुड़ सकते है ।

Mahakumbh Ka Mahamanch : हिन्दू आबादी घटना चिंता का विषय है | India News