India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh Mela Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान से पहले मची भगदड़ ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में 17 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर इस घटना के पीछे कौन सा कारण था? यह दुखद घटना रात करीब 1 बजे हुई, उस समय बैरिकेड्स फांदकर स्नान करने के लिए लोगों के उमड़ने के कारण भगदड़ मच गई। अचानक मची भगदड़ के कारण लोग जल्दबाजी में भागने लगे, इस भागदौड़ में जो लोग गिरे वे काफी देर तक उठ नहीं पाए।

भीड़ लोगों को रौंदती रही और इस दौरान गिरे लोग भीड़ में फंसते रहे। हादसे के दौरान संगम नोज के पास काफी चीख पुकार मची रही। बताया जा रहा है कि इस भगदड़ में 10 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। आइए आपको टाइम लाइन के जरिए समझाते हैं कि कब क्या हुआ।

10 बजे से ही संगम पर लोगों की भीड़ पहुंचने लगी

रात 10 बजे से ही संगम पर लोगों की भीड़ पहुंचने लगी थी। प्रशासन चाहता था कि लोग आएं, स्नान करें और चले जाएं। लेकिन अमृत स्नान की चाह में लोग जुटते रहे। मौनी अमावस्या के पर्व पर हर कोई संगम नोज पर अमृत स्नान के लिए डुबकी लगाना चाहता था। लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। मौनी अमावस्या पर स्नान करने आए लोग बैरिकेड के किनारे पॉलीथिन पर लेटे हुए थे। प्रशासन ने सुबह पांच बजे से शुरू होने वाले अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए पूरा रूट भी आरक्षित कर रखा था। मंगलवार रात करीब एक बजे से ही भीड़ जिस रूट से स्नान के लिए जानी थी, उस पर क्षमता से अधिक भीड़ उमड़ने लगी।

पुलिस प्रशासन उन्हें घाट तक ले जाने और चिह्नित बैरिकेड से वापस भेजने की योजना बना रहा था। लेकिन भीड़ इतनी अधिक और बेकाबू हो गई कि रात करीब पौने दो बजे से दो बजे के बीच लोग बेकाबू हो गए और बैरिकेड फांदकर संगम जाने लगे। बैरिकेड फांदते समय लोग वहां सो रहे परिवारों पर गिर पड़े, इसके बाद लकड़ी का बीम टूटा तो भीड़ अचानक लोगों की ओर बढ़ने लगी। इस भगदड़ में जो लोग सो रहे थे या स्नान करने जा रहे थे, वे दबकर घायल हो गए। हालांकि सूचना मिलने के 5 मिनट के अंदर ही एंबुलेंस घायलों को अस्पताल ले जाने पहुंच गई।

बाराबंकी में पुलिस की खुलेआम दबंगई; दरोगा ने बिना बात युवक को मारी लात; Video वायरल, जांच शुरू

हादसे के बाद क्या हुआ?

  • – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी से 4 बार फोन पर बात की। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की भी जानकारी ली।
  • – सीएम योगी ने बयान जारी कर कहा कि श्रद्धालु संगम नोज जाने से बचें और जहां हैं वहीं घाट पर स्नान करें।
  • – पहले खबर आई थी कि स्पेशल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। हालांकि बाद में रेलवे ने किसी भी ट्रेन को रद्द करने से इनकार कर दिया।
  • – 28 जनवरी की रात भगदड़ के बाद अखाड़ों ने पहले अमृत स्नान न करने का फैसला किया। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वे स्नान करेंगे।
  • – विपक्षी दलों ने यूपी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी, अखिलेश यादव और संजय राउत समेत तमाम विपक्षी नेताओं ने सरकार पर वीआईपी को तरजीह देने का आरोप लगाया।

‘Mahakumbh में नहाइए-निकलिए, नहीं तो’…कौन हैं IPS अध‍िकारी वैभव कृष्ण? संगम से सामने आया ऐसा Video