India News (इंडिया न्यूज), MahaKumbh Viral Video : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। यूपी सरकार की तरफ से दावा किया गया है कि करीब 50 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगाने जा रहे हैं। मेले में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। महाकुंभ मेले में लोगों की जमकर कमाई हो रही है। कोई दातुन बेचकर हजारों कमा रहा है तो कोई चाय बेचकर लखपति हो रहा है। अब इसी कड़ी में इंटरनेट पर मेले का एक दिलचस्प वीडियो वायर हो रहा है। जहां एक शख्स कुंभ में मोबाइल चार्ज करने के पैसे चार्ज कर रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स मेले में लाइट का बोर्ड लेकर बैठा है और उसके आस पास लोगों की भीड़ लगी हुई है जो अपना फोन चार्ज कराने आई हुई है. वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।
फोन चार्ज करने के लिए देने पढ़ेंगे पैसे
महाकुंभ अब अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। लेकिन इससे कई लोगों की मोटी कमाई हुई है। वायरल वीडियो भी इसी को दर्शा रहा है। एक शख्स मेले में इलेक्ट्रिक बोर्ड लेकर बैठा है जिसमें कई सारे फोन चार्जिंग पर लगे हुए हैं। दावा है कि ये शख्स एक घंटा फोन चार्ज करने के लिए 50 रुपये ले रहा है जिससे बैठे बिठाए शख्स एक घंटे के हजारों रुपये छाप रहा है। मेले में कई ऐसे छोटे-छोटे बिजनेस चल रहे हैं। छोटी से छोटी चीज आप को वहां मिल जाएगी, बस उसके लिए आपको पैसे देने होंगे।
वीडियो देखने पर कई लोग अपना-अपना फोन चार्ज करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं पास में खड़ी भीड़ फोन चार्ज पर लगाने का इंतजार कर रही है। इससे ये पता चल रहा है कि उस शख्स की इससे मोटी कमाई हो रही है।
वीडियो पर यूजर्स ले रहे हैं मजे
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर Malaram Yadav नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अभी तक 32.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। यूजर्स वीडियो को लेकर लिख रहे हैं कि कोई भूखा नहीं सो सकता, कमाने के कई साधन हैं। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या दिमाग लगाया है भाई। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कुंभ का पूरा फायदा तो ये भाई ही उठा रहा है।