इंडिया न्यूज, शामली:
Mahapanchayat In Shamli भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि 13 महीने तक चला किसान आंदोलन प्रशिक्षण था और यह भविष्य में भी काम आएगा। उन्होंने यूपी के शामली स्थित कैराना में आयोजित महापंचायत में कहा कि सरकार के पास अपना काम करने के लिए अभी दो महीने हैं और इस दौरान वे किसानों के भले के लिए कुछ करे और उनकी समस्याओं का भी निदान करे।
अभी खत्म नहीं हुआ आंदोलन (Mahapanchayat In Shamli)
New Delhi, Dec 12 (ANI): Bharatiya Kisan Union Spokesperson Rakesh Tikait speaks to the media over his 3-day program in Haryana, Chandigarh, and Amritsar to end the protests in those regions, at Ghazipur Border, in Delhi on Sunday.
भाकियू प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा कि अभी आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। अभी किसानों के कई मुद्दों पर लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में न किसी की जीत हुई और न किसी की हार हुई।
सरकार के पास काम करने के लिए 2 महीने है। एमएसपी, गन्ना मूल्य और बिजली की बढ़ी दरों पर वह काम करें। हम चुनाव में कुछ नहीं करेंगे बस जनता को सरकार के काम बताएंगे। कैराना से पलायन के मुद्दे पर टिकैत ने कहा कि यह पलायन नहीं, सरकारी प्लान है। लोग किसी के बहकावे में ना आएं।
हर साल लगेगा 10 दिवसीय किसान मेला (Mahapanchayat In Shamli)
राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर से घोषणा की है कि बेशक आंदोलन समाप्त हो गया हो लेकिन सरकार ने हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो किसान फिर दिल्ली को घेरेंगे और आंदोलन को फिर से जीवित किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन खत्म हुआ है, लेकिन इस दौरान किसानों ने बहुत कुछ सीखा है और आपसी प्रेम भाव बढ़ाया है। अब हर साल 10 दिवसीय किसान मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें प्रदेश ही नहीं पूरे भारत से किसान हिस्सा लेंगे।
(Mahapanchayat In Shamli)
Read More : Kisan Andolan लौटते किसानों का जगह-जगह भव्य स्वागत
Read More : Kisan Andolan Ended सोनीपत में जीटी रोड़ पर लगा जाम
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube