India News,(इंडिया न्यूज),Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजनीति में गर्माहट लाने वाले दिग्गज नेता व महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल बुधवार देर शाम दिल्ली पहुंचे। जहां दोनों नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। मिली जानकारी के अनुसार ये खबर सामने आ रही है कि, दोनों दिग्गज नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ महाराष्ट्र के कैबिनेट को विस्तार करने के ऊपर चर्चा हुई। हलाकि गृह मंत्री से मुलाकात करने के बाद बाहर आएं एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम शिष्टाचार भेंट के लिए यहां आए थे।
कैबिनेट विस्तार पर बोले पटेल
बता दें कि, गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के बाद महाराष्ट्र में कैबिनेट के विस्तार के ऊपर एनसीपी के नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि, मंगलवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ हमारी मुलाकात हुई थी। अभी महाराष्ट्र में तीन पार्टी की सरकार है। इसलिए कैबिनेट विस्तार को लेकर काम चल रहा है। इसमें बहुत बड़ी परेशानी नहीं है। एक-दो दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
ये भी पढ़े
- मुंबई में 14 साल की नाबालिक लड़की के साथ किया गया रेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
- उत्तराखंड के नागरिकों की आपदा से सहायता के लिए सीएम धामी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी