India News (इंडिया न्यूज), Pakistani Spies Arrested In Maharashtra : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लगातार देश से जासूसों की गिरफ्तारी हो रही है। अब महाराष्ट्र ATS को बड़ी कामयाबी मिली है। एजेंसी ने तीन जासूसों को गिरफ्तार किया है जो भारत की खुफिया जानकारी पड़ोसी देश को भेज रहे थे। जानकारी के मुताबिक ये तीनों लोग पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑफिस (PIO) के संपर्क में थे और 2023 से देशविरोधी गतिविधियों में सक्रिय थे।

अभी तक की जांच में सामने आया है कि एक पाकिस्तानी महिला एजेंट ने फेसबुक पर हनी ट्रैप में इन आरोपियों को फंसाया और फिर उससे भारत की गुप्त जानकारियां हासिल की गईं। ATS की तरफ से जानकारी दी गई है कि आरोपी नवंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच व्हाट्सएप के जरिए भारत की एक महत्वपूर्ण सैन्य-संरचना से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहा था।

गोपनीय सूचना के बाद हुआ ऑपरेशन

खबरों के मुताबिक ठाणे ATS यूनिट ने एक गोपनीय सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। ATS ने आरोपी के साथ दो और लोगों को हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इसके अलावा गिरफ्तार व्यक्ति मुंबई की एक महत्वपूर्ण संस्था में काम करता था जिससे उसे संवेदनशील डाटा और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी जानकारी हासिल होती थी। उसी जानकारी को वह पाकिस्तानी एजेंट तक पहुंचा रहा था।

देश में पाक जासूसों का नेटवर्क

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है, जब देशभर में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले नेटवर्क का पर्दाफाश हो रहा है। इससे पहले राजस्थान के जैसलमेर से शकूर खान, हरियाणा से यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​और कच्छ (गुजरात) से एक स्वास्थ्यकर्मी को भी पीआईओ से जुड़ी जासूसी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है। एजेंसियां ​​अब इनसे पूछताछ कर रही हैं।

गौरतलब है कि भारत ने 7-8 मई की रात को पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। ऐसे में इस जासूस की गिरफ्तारी को भारत की आतंकवाद विरोधी रणनीति में अहम सफलता माना जा रहा है।

Operation Sindoor के बाद अब ऑपरेशन बंगाल? डरी ममता ने PM मोदी को दी ये खुली चुनौती, जानें क्या है पूरा मामला?

व्यापार या टैरिफ की नहीं हुई कोई बात…ट्रंप को भारत ने दिया फिर से करारा जवाब, मध्यस्थता के झूठे दावों को लेकर की बोलती बंद