India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra: महाराष्ट्र में NCP  के नेता अजित पवार एंड टीम के महाराष्ट्र की सरकार के साथ विलय के बाद से कैबिनेट विस्तार का जिक्र लगातार हो रहा था। कयास लगाए जा रहे थे कि अजित पवार और उनके साथ आए पार्टी के नेताओं के खास मंत्री पद दिए जाएंगे और हुआ भी ऐसा ही। बीते दिन बीजेपी आलाकमान की बैठक के बाद ये सस्पेंस भी खत्म हो गया और प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त और योजना विभाग का पद सौैंपा गया है।

एनसीपी के मंत्रियों को मिले ये विभाग

वही NCP के कदावर नेता और विधायक छगन भुजबळ को अन्न आणि नागरी पुरवठा और ग्राहक संरक्षण विभाग दिया गया है। वहीं  धनंजय मुंडे को कृषी विभाग, धर्मरावबाबा अत्राम को औषध व प्रशासन, दिलीप वळसे पाटील को सहकार,  हसन मुश्रीफ को वैद्यकीय शिक्षण, अनिल पाटील को मदत आणि पुनर्वसन और आपत्ती व्यवस्थापन आदिती तटकरे- महिला आणि बालकल्याण और संजय बनसोडे  को क्रीडा व युवक कल्याण विभाग सौंपा गया है।