India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra CM: महाराष्ट्र में नई सरकार कब शपथ लेगी? नया सीएम कौन होगा? इसको लेकर अभी तक महायुति की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन, कहते हैं न की एक तस्वीर कई शब्दों और बुलंद आवाज के बराबर होते हैं। दरअसल, ऐसी ही एक तस्वीर दिल्ली में अमित शाह के घर हुई महायुति गठबंधन की बैठक से निकल कर आ रहा है। इस तस्वीर को खुद बीजेपी नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है।

तस्वीर से तय हो गई कौन होगा अगला सीएम?

बता दें कि, देवेंद्र फडणवीस ने जो तस्वीर साझा की है। उसमें वो गृह मंत्री अमित शाह को गुलदस्ता सौंप रहे हैं। दूसरी तरफ उनके साथ एकनाथ शिंदे हैं। वहीं तस्वीर के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस और गृह मंत्री के चेहरे पर मुस्कान है, जबकि शिंदे के चेहरे पर उदासी दिख रही है। इस एक तस्वीर ने साफ कर दिया है कि देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी संभालने जा रहे हैं। हालांकि एकनाथ शिंदे ने पहले ही साफ कर दिया था कि वह बीजेपी के सीएम को पूरा समर्थन देंगे। फिर यह साफ हो गया कि वह सीएम पद की दौड़ से हट गए हैं।

SC on Sambhal Case: संभल मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, मुस्लिम पक्ष को दिया ये निर्देश, जानिए मस्जिद सर्वे को लेकर क्या कहा?

सीएम का फैसला मुंबई में होगा

एकनाथ शिंदे ने कहा कि बैठक अच्छी और सकारात्मक रही। यह पहली बैठक थी, हमने अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा की। महायुति की एक और बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री कौन होगा, इस बारे में फैसला लिया जाएगा। यह बैठक मुंबई में होगी। वहीं बैठक के बाद शिंदे, फडणवीस और पवार देर रात दिल्ली से रवाना हो गए। इससे पहले शिंदे ने कहा कि मैंने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी है कि महायुति के मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई बाधा नहीं है। यह लाडला भाई दिल्ली आ चुका है और ‘लाडला भाई’ मेरे लिए किसी भी अन्य पद से अधिक महत्वपूर्ण है।

‘आग से खेल रहा…’, हिजबुल्लाह से सुलह के बाद अब इस मुस्लिम देश को नेतन्याहू की धमकी, क्या इजरायली फिर मचाएगी तबाही?