India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra CM Oath Taking Ceremony: पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस आज (5 दिसंबर) महाराष्ट्र के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लिया। इस दौरान मुंबई के आजाद मैदान में देशभर के राजनीतिक हस्तियों समेत बॉलीवुड और व्यापार जगत के भी कई दिग्गज पहुंचे। वहीं मंच पर पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत एनडीए के कई दिग्गज मौजूद रहे। बता दें कि, 54 वर्षीय फडणवीस का मुख्यमंत्री के रूप में यह तीसरा कार्यकाल होगा। सबसे पहले अक्टूबर 2014 में 44 वर्ष की आयु में राज्य के सबसे युवा मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। जिसके बाद उन्होंने 2014 से लेकर नवंबर 2019 तक सफलतापूर्वक मुख्यमंत्री के कार्यकाल को पूरा किया। हालांकि, उनका दूसरा कार्यकाल 23 से 28 नवंबर, 2019 तक केवल पांच दिनों तक चला, जब अविभाजित शिवसेना ने भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ दिया।
कौन-कौन नेता रहे मंच पर मौजूद
बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारमण, पियूष गोयाल, रामदास अठावले, चिराग पासवान, भूपेंद्र यादव, विजय रुपानी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, एनडीए और बीजेपी के दिग्गज मौजूद रहे।
Maharastra CM Devendra Fadnavis: तीसरी बार लौटा ‘महाराष्ट्र का समुंदर’, ताजपोशी पर गदगद हुए मोदी-शाह
बॉलीवुड और व्यापार और खेल जगत के दिग्गज रहे मौजूद
बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी के साथ साथ बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, शाहरुख़ खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, संजय दत्त के अलावा मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत और बहू राधिका के साथ शामिल हुए।
अजित पवार ने क्या लिखा?
अजित पवार ने अपने एक्स पर लिखा कि कड़ी मेहनत से सफलता मिलती है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री श्री @Dev_Fadnavis जी और मैंने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और माननीय श्री @miEknathShindeजी को बधाई! उन्होंने आगे लिखा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि महागठबंधन सरकार राज्य को विकास के पथ पर नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। हम गारंटी देते हैं कि आपकी सरकार राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, कृषि, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, औद्योगिक जैसे सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। यह योग्य सरकार सभी समाज के समग्र विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी।
Maharashtra Deputy CM: खत्म हुआ अजित पवार का सस्पेंस, शिंदे के बाद आकर किया बड़ा धमाका