India News (इंडिया न्यूज़),Seema Haider: पुलिस कंट्रोल रूम डराने धमकाने वाले फोन कॅाल का आना आाम बात है। आए दिन ऐसे खबरे सूनने को मिल ही जाता हैं बता दें ऐसा ही एक फोन ने मुंबई पुलिस की होश उड़ा दि। बता दें बीते दिनों मुंबई कंट्रोल रूम में  एक व धमकी भरा फोन आया। मुंबई पुलिस के मुताबिक, फोन करने वाले ने धमकी दी कि अगर पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पाकिस्तान नहीं लौटी तो 26/11 के आतंकवादी हमले के लिए तैयार रहें। मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है पाकिस्तान के कराची निवासी सीमा हैदर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सीमा और रबूपुरा के सचिन मीणा के बीच पबजी गेम खेलने के दौरान जान-पहचान हुई थी। वीडियो कॉलिंग के जरिये नजदीकियां बढ़ने के बाद सीमा 13 मई नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत आ गई थी।

पुलिस ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा

जानकारी के मुताबिक, चार बच्चों संग रबूपुरा पहुंची सीमा आंबेडकर नगर में किराये पर मकान लेकर सचिन के साथ रहने लगी। मामले की भनक पुलिस को लगते ही सीमा चार बच्चों और सचिन के साथ फरार हो गई। पुलिस टीम ने सभी को हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ा था।

ये भी पढ़ें – PM Modi France Visit: पीएम मोदी के पेरिस पहुंचने पर खुशी से झूम उठे भारतीय समुदाय के लोग, ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के लगाए नारे