India News (इंडिया न्यूज), Dhananjay Munde Resignation: महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता धनंजय मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने यह जानकारी दी है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, धनंजय मुंडे के पीए प्रशांत जोशी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास पर पहुंचकर मुंडे का इस्तीफा उन्हें सौंपा। फडणवीस ने कहा कि मुंडे ने मुझे अपना इस्तीफा भेजा है। मैंने इसे स्वीकार कर राज्यपाल को भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री रहे धनंजय मुंडे सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में विवादों में घिरे थे। एसआईटी ने अपनी चार्जशीट में मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड को बीड जिले में जबरन वसूली का विरोध करने वाले सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मास्टरमाइंड बताया था। इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल को पत्र लिखकर कहा था कि धनंजय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा। धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड और उसके छह गुर्गों को महाराष्ट्र पुलिस ने इस साल जनवरी में मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम, 1999) के तहत गिरफ्तार किया था।
कौन है वाल्मीक कराड?
एसआईटी द्वारा कोर्ट में दाखिल चार्जशीट के अनुसार, वाल्मीक कराड बीड के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का मास्टरमाइंड था। कराड ने बीड में अक्षय ऊर्जा कंपनी अवाडा के भूमि अधिग्रहण अधिकारी से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। जब बीड के सरपंच संतोष देशमुख ने कराड और उसके साथियों को कंपनी से पैसे वसूलने से रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची। एसआईटी ने आरोपियों से बरामद फोन कॉल रिकॉर्डिंग और फोरेंसिक लैब द्वारा प्रमाणित सीसीटीवी फुटेज को कोर्ट के सामने सबूत के तौर पर पेश किया था।
चार्जशीट में वाल्मीक कराड के बाद सुदर्शन घुले को आरोपी नंबर दो बनाया गया है। वह दस साल से ज्यादा समय से बीड और आस-पास के इलाकों में संगठित अपराध का हिस्सा था। उसके खिलाफ पहले से ही 11 आपराधिक मामले लंबित हैं। चार्जशीट में उसे ‘गैंग लीडर’ बताया गया है।