India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों काफी उथल-पुथल मची हुई है। धनंजय मुंडे के इस्तीफे का शोर अभी थमा भी नहीं था कि एक और मंत्री ने पालकमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। महाराष्ट्र के मंत्री हसन मुश्रीफ ने कोल्हापुर, मुंबई और वाशिम के बीच यात्रा में दिक्कतों का हवाला देते हुए वाशिम के पालकमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पहले भी छोटे जिले की जिम्मेदारी को लेकर नाराजगी जताई थी। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, मुश्रीफ अजित गुट से आते हैं।

जताई थी नाराजगी

महाराष्ट्र के चिकित्सा शिक्षा मंत्री और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता हसन मुश्रीफ ने वाशिम जिले के पालकमंत्री (संरक्षक मंत्री) पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की मुख्य वजह कोल्हापुर, मुंबई और वाशिम के बीच करीब 800 किलोमीटर की लगातार यात्रा की दिक्कत बताई जा रही है, लेकिन इससे पहले वाशिम आए पालकमंत्री मुश्रीफ ने वाशिम को छोटा जिला बताकर अपनी नाराजगी भी दिखाई थी।

गर्म चिमटे से जलाया महिला का चेहरा, काट डाले सिर के बाल, क्रूरता की दास्तां सुन दहाड़े मारकर रोने लगेंगे आप

राज्य सरकार जल्द लेगी ये निर्णय

इस फैसले के बाद राज्य सरकार जल्द ही वाशिम जिले के लिए नया पालकमंत्री नियुक्त करेगी। इस बीच, अन्य जिलों में भी पालकमंत्री के पदों में बदलाव की संभावना है। आने वाले दिनों में नासिक और रायगढ़ जिलों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। कागल सीट से विधायक हसन मुश्रीफ को महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट में शामिल किया गया। वे फडणवीस सरकार में मंत्री बनने वाले एकमात्र मुस्लिम विधायक थे। देश के 13 राज्यों में जहां भाजपा के सीएम हैं, उनमें उत्तर प्रदेश में दानिश अंसारी एकमात्र मुस्लिम सदस्य हैं। महाराष्ट्र में एकमात्र मुस्लिम कैबिनेट मंत्री हसन मुश्रीफ के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन उनका नाम हसन मिया लाल मुश्रीफ है।

मां ने 2 बेटियों के साथ की ऐसी बर्बरता, एक बेटी की हुई दर्दनाक मौत, और दूसरी का हुआ ये हाल