India News (इंडिया न्यूज), Raj Thackeray: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसको लेकर बयानबाजी का भी दौर जारी है। इसी क्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने अमरावती में चुनावी रैली के दौरान एनसीपी नेता शरद पवार और शिवसेना यूटीबी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होंने शरद पवार को महाराष्ट्र में जातिवाद फैलाने वाला संत और उद्धव ठाकरे को स्वार्थी बताया। मनसे नेता ने कहा कि हिंदू बिखरे हुए हैं, वे केवल दंगों के समय एक साथ आते हैं और मुसलमान एमवीए को वोट देने के लिए मस्जिदों से फतवा जारी कर रहे हैं।
कांग्रेस के ज्यादा सांसद जीते इसलिए हुआ ऐसा
राज ठाकरे ने कहा कि जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री थे, तब मैंने सभी मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतरवा दिए थे, जिसके बाद हमारे लोगों पर 17 हजार मामले दर्ज किए गए। अगर मेरे पास सत्ता होती, तो किसी भी मस्जिद पर लाउडस्पीकर नहीं दिखता। एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने हजारों मुसलमानों के साथ मुंबई तक मार्च निकाला, उनकी हिम्मत कैसे हुई, क्योंकि कांग्रेस के ज्यादा सांसद जीते हैं।
अमेरिका की सेकंड लेडी का भारत से है बड़ा कनेक्शन, अपनी यूनीक स्टाइल की वजह से हैं काफी फेमस
‘मुझे सत्ता दे दीजिए मैं सब ठीक कर दूंगा’
मनसे प्रमुख ने आगे कहा कि उद्धव ठाकरे ने बालासाहेब ठाकरे के नाम से हिंदू हृदय सम्राट हटा दिया, उन्होंने स्वार्थवश ऐसा किया, क्योंकि यह उनकी मजबूरी है, कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी उनके साथ है, अगर वे बालासाहेब को हिंदू हृदय सम्राट कहेंगे तो यह अच्छा नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि जब नवनीत राणा लोकसभा चुनाव हार गए, तो मुसलमान सड़कों पर क्यों उतर आए, अमरावती में दंगे हुए हैं। एक बार आप मुझे सत्ता दे दीजिए, मैं यह सब ठीक कर दूंगा।
उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
ठाकरे ने कहा कि उद्धव ठाकरे हर जिले में शिवाजी का मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं, क्यों भाई, क्या शिवाजी के पर्याप्त पुतले नहीं हैं? सिंधुदुर्ग में तेज हवाओं के कारण पुतला गिर गया हो, ऐसा संभव नहीं है, लेकिन पुतले लगाने से बेहतर है कि शिवाजी के किले को बचाया जाए, उनकी रक्षा की जाए।
शरद पवार को बताया संत
राज ठाकरे ने कहा कि माहौल खराब करने के लिए हिंदुत्व को जातियों में बांटा गया है, क्योंकि महाराष्ट्र में एक संत काम कर रहे हैं, उनका नाम संत शरदचंद्र पवार है। अभी मराठा और ओबीसी का विवाद चल रहा है, इसके संस्थापक भी शरद पवार ही हैं। मैंने मनोज जरांगे से कहा था कि आरक्षण ऐसे संभव नहीं है, 20 नवंबर को चुनाव होंगे, सब बंद हो जाएगा।