दिल्ली में हुए श्रद्धा वॉकर के हत्याकांड से देश में हड़कंप मचा हुआ है देश की जनता आरोपी आफ़ताब को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रही है, तो वही लिव इन रिलेशनशिप को लेकर लोगों के अलग-अलग राय प्रतिक्रियाएं दे रहे है, श्रद्धा वालकर और आरोपी आफताब पूनावाला दोनो लिव-इन-रिलेशनशिप में लगभग 3 साल से रह रहे थे इस हत्याकांड के बाद अब लिव-इन-रिलेशनशिप के रिश्तों को लेकर हाउसिंग सोसाइटी के स्तर पर नियमों को लागू करने की मांग की जा रही है।
मुंबई में सामाजिक मुद्दों पर काम करने वाले संस्था ‘आत्मसम्मान मंच’ की ओर से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है इस पत्र में मांग की गई है कि लिव-इन-रिलेशनशिप को लेकर हाउसिंग सोसाइटी के स्तर पर नियमों को लागू किया जाए।
सीएम एकनाथ शिंदे को लिखा पत्र
‘आत्मसम्मान मंच’ संस्था ने लिखा कि श्रद्धा वालकर के साथ हुई घटना को आधार बनाकर महाराष्ट्र में हाउसिंग सोसाइटी में कुछ ऐसे नियम लगाए जाए, जिससे महिला उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की वारदातों को रोका जा सके, अगर हाउसिंग सोसाइटी के लिए ये अनिवार्य कर दिया जाए कि लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने वाले जोड़ों का, साथ ही उनके किसी पारिवारिक सदस्य और उनके किसी मित्र या परिचित की जानकारी अगर नजदीक के पुलिस थाने में जमा करा दी जाए तो ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद मिल सकती है।