India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi meets Sharad Pawar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की। NCP पार्टी में हुआ बड़ा कांड चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें शरद पवार के भतीजे अजित पवार रविवार 2 जुलाई को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकमाथ शिंधे की उपस्थिती में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेक NDA में शामिल हो गए थे। उनके साथ और 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। अजित पवार के गुट ने दावा किया है कि 40 से ज्यादा विधायक उनके साथ हैं।
शरद पवार गुट के सोनिया ने कहा कि राहुल गांधी जी पवार साहब से मिलने आए थे और उन्होंने कहा है कि उनका पूरा समर्थन शरद पवार जी के साथ है। शरद पवार जी जैसे भी कहेंगे वे हमको समर्थन देने को तैयार है। कांग्रेस और विपक्षी की सारी पार्टी हमारे साथ खड़ी हैं… हमारी कार्यकारिणी बैठक में निष्कासित किए विधायकों को छोड़कर सभी उपस्थित थे।
बीते चार दिन पहले राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार ने 8 विधायकों के साथ NDA का दामन थाम लिया। जिसके बात प्रदेश के राजनीति गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है। अजित पावर ने NCP के 40 के समर्थन होने के साथ शरद पवार प्रमुख NCP की पार्टी पर अपना दावा बोला है। इसके चलते है NCP के दोनों गुटों ने कल शक्ति प्रदर्शन करते हुए कार्यक्रताओं और विधायकों की बैठक बुलाई गई थी।
ये भी पढ़ें – शिवराज सिंह पर मायावती ने कसा तंज, कहा -कैमरा के घेरे में पीड़ित दशमत के पैर धोना नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति