India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने विधासभा चुनाव की तैयारियां शुरू करने का ऐलान कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ”हमने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हम प्रदेश में हर स्तर पर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। हम महाराष्ट्र के लोगों के साथ किसानों की आत्महत्या, महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मुद्दों पर बात करेंगे। बता दें कि NCP से डिप्टी सीएम अजित पवार की बगावत के बाद कांग्रेस इस वक्त प्रदेश में सबसे बड़ा विपक्षी दल बन गया है।

 

विधानसभा चुनाव में काग्रेस को जीत की उम्मीद

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस को छोड़ बाकी सभी विपक्षी दलों में बगावत के कारण सियासी उठा-पटक का खेल चला। पिछले वर्ष शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद BJP ने सीएम एकनाथ शिंदे गुट की सहायता से सत्ता में काबिज हुई। इसके बाद हाल ही में NCP पार्टी के दो फाड़ हुए और अजित पवार अपने समर्थकों से साथ NDA में शामिल हो गए। राजनीतिक जानकारों की माने तो BJP लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र के अंदर पिच तैयार कर रही है। वहीं, प्रदेश कांग्रेस इस राजनीतिक खेल के बीच अपना दाव चलने की तैयारी में है। महाराष्ट्र कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के तैयारियों को छोड़ अभी से ही विधानसभा चुनाव की तैयारियों का फैसला किया है।

कब होंगे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव

बता दे कि साल 2024 में महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने हैं। इसे लेकर ये भी चर्चा हो रही है कि राज्य बीजेपी नेता चहाते है कि दोनों चुनाव एक साथ कराए जाएं, वहीं कुछ नेताओं का मत इससे जूदा है। इस मुद्दे पर राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने कहा है कि दोनों चुनाव कराने की जरुरत पड़ी तो उसके लिए प्रशासन तैयार है।

ये भी पढ़ें – Uniform Civil Code: यूसीसी पर बोले उमर अब्दुल्ला, हिंदू, सिख, दलित सबके लिए होना चाहिए एक कानून…