India News ( इंडिया न्यूज़ ) Maharashtra politics: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से घमासान मचा हुआ है। बता दें कि सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना और बीजेपी में दरार के संकेत मिले रहे हैं। सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे के बयान से दरार की बात को हवा मिल गई है। दरअसल सीएम के बेटे श्रीकांत शिंदे ने बीजेपी के कुछ नेताओं पर शिवसेना-बीजेपी गठबंधन को कमजोर करने और स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया है। सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि हमारा मकसद फिर से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और केंद्र में बीजेपी के साथ सरकार बनाना है। अगर कोई इस दिशा में हमारे द्वारा किए जा रहे काम का विरोध करता है, अगर कोई नाराज होता है और अगर गठबंधन में कोई व्यवधान डालता है तो मैं अपने पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हू।

जानिए क्या हैं मामला

दरअसल एक महिला से छेड़छाड़ के मामले में बीजेपी के पदाधिकारी नंदू जोशी पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसको लेकर नंदू जोशी और कई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि डोंबिवली मानपाडा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करने के पीछे शिवसेना का हाथ है। वहीं,डोंबिवली में राज्य के मंत्री रविंद्र चौहान के नेतृत्व में बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें शिवसेना को अलग करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा दूसरा कारण ये भी बताया जा रहा है कि बीजेपी ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव की 48 सीटों के लिए प्रभारियों के नाम का ऐलान किया है।

चुनाव प्रमुखों की घोषणा पर चंद्रशेखर बावनकुले

महाराष्ट्र में बीजेपी ने गुरुवार (08 जून) को राज्य की 48 लोकसभा सीटों और 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रमुखों की घोषणा की। इसको लेकर प्रदेश में बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के साथ गठबंधन में उनके और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा।