India News (इंडिया न्यूज) Maharashtra Politics: स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर और छत्रपति संभाजी महाराज के खिलाफ एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। अब महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने शनिवार को इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

Video : बीजेपी नेता और पुलिस वाले के बीच हुई मारपीट, जमकर चले थप्पड़, कैमरे में कैद हुई घटना

हिंदू भाइयों के बड़े नेता

सपा विधायक अबू आजमी ने कहा, ऐसे लोग जो छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के खिलाफ बोल रहे हैं, जिनके वीडियो भी हैं। वहीं, वीर सावरकर हिंदू भाइयों के बड़े नेता हैं। ऐसे में सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। सरकार को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

वक्फ बोर्ड में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए- अबू आजमी

वक्फ संशोधन विधेयक की वजह से मुसलमानों से मस्जिदें छीने जाने के ओवैसी के बयान पर अबू आजमी ने कहा, ‘इसमें किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। 1947 से देश में कोई भी मंदिर मंदिर ही रहना चाहिए और कोई भी मस्जिद मस्जिद ही रहनी चाहिए। जब ​​देश में संविधान बना है तो देश को उसी के अनुसार चलना है। जो लोग नए धार्मिक स्थल बनाना चाहते हैं, वे जमीन खरीदकर उस पर मंदिर या मस्जिद बनाएं। लेकिन 1991 के उपासना अधिनियम के नियमों को लागू किया जाना चाहिए।’

लोगों को कुएं से आ रही थी भयंकर बदबू, झांक कर देखा तो उड़ गए होश, मौके पर बुलानी पड़ी पुलिस, जानें आखिर क्या है मामला