India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुट आज (5 जूलाई) अपना दम खम दिखाएंगे। एक तरफ NCP प्रमुख शरद पवार की ओर से विधायकों को मीटिंग में रहने के लिए कहा गया है, इसके लिए शरदव पवार ने विधायकों को खुद फोन किया है। वहीं, दूसरी तरफ शिंदे गुट में डिप्टी सीएम अजित पवार का गुट NCP के 58 में से 40 विधायकों के समर्थन होने का दावा कर रहे हैं। इससे शरद पवार गुट आशंकित है।
दोनों नेताओं ने बुलाई मीटिंग
बता दें कि NCP के प्रमुख शरद पवार गुट ने दक्षिण मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में सभी विधायकों की मीटिंग बुलाई है। उधर, डिप्टी सीएम अजित गुट ने बांद्रा स्थित एमईटी परिसर में पार्टी विधायकों समेत प्रदेश, जिला व तालुका स्तर के कार्यकार्ताओं की मीटिंग बुलाई है। शरद पवार गुट की ओर से व्हिप जारी कर बताया गया कि बुधवार को शरद पवार ने दोपहर 1 बजे मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में सभी विधायकों का मौजूद होना जरूरी है। वहीं, अजित पवार गुट की ओर से सुनील टाटकारे मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे, जिसके लिए शिवाजीराव गरजे ने मीटिंग बुलाई है।
कानूनी राय ले रहे अजित पवार
शिंदे गुट में बतौर डिप्टी सीएम के पद में स्थापित होने के बाद पार्टी के चिन्ह और नाम के लिए अजित पवार संकट से निपटने के लिए कानूनी राय भी ले रहे हैं। NCP के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाईड क्रास्टो ने बताया कि सोमवार रात सतारा से लौटने के बाद पवार मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम से निपटने के मद्देनजर कानूनी विशेषज्ञों के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं।
ये भी पढ़े