India News (इंडिया न्यूज़), Maharashtra Politics: राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के दो फाड़ होने के बाद आज महाराष्ट्र में पार्टी के समर्थन के लिए शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा है। ऐसे में NCP अजित पवार के गुट के नेता छगन भुजबल ने बड़ा दावा करते हुए हुए कहा कि हमने शपथ ऐसे ही नहीं ली है। 40 से अधिक विधायक और MLC हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि हमने शपथ लेने से पहले पूरी मेहनत की है।
इसके अलावा उन्होंने मुबंई में आयोजित शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम में NCP पार्टी को लेकर बड़े खुलासा किए। उन्होंने कहा,” हम पर कानूनी मामलों के डर से यहां (अजित पवार के साथ) आने का आरोप लगाया जा रहा है। यह सही नहीं है। धनंजय मुंडे, दिलीप वाल्से पाटिल और रामराजे निंबालकर के खिलाफ कोई मामला नहीं है। हम यहां केवल इसलिए हैं क्योंकि आपके (शरद पवार) साहब के आसपास कुछ करीबी सहयोगी हैं, वे पार्टी को खत्म करना चाहते हैं। एक बार जब आप उन्हें किनारे कर देंगे तो हम आपके पास वापस आने के लिए तैयार हैं।”
बता दें कि आज NCP के दो फाड़ होने के बाद NCP नेता शरद पवार और अजित पवार के गुटों ने अपने शक्ति प्रदर्शनों का एलान किया है। फिलहाल, एनसीपी में संख्याबल के मामले में भतीजे अजित पवार अपने चाचा शरद पवार को मात देते दिख रहे हैं। इस वक्त अजित पवार के मंच में 29 विधायक नजर आ रहे हैं। हालांकि पार्टी के नेता छगन भुजबल ने 40 से अधिक विधायक होने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि 12 विधायक किसी भी वक्त मंच पर आ सकते हैं।