महाराष्ट्र:- महाराष्ट्र में अब सर तन से जुदा की धमकी एक बीजेपी नेता को मिली है. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी को धमकी भरा एक पात्र मिला है. इस पत्र में उनका सर तन से जुदा करने की बात लिखी गई है. उनके महाराष्ट्र के नागपुर स्थित कार्यालय में ये पत्र पहुंचा जिसमे लिखा है रसूले पाक की शान में सर तन से जुदा. इस पत्र के साथ दो फोटो भेजे गए हैं. इन फोटोज में जमाल सिद्दिकी आरएसएस के एक कार्यक्रम में दिखाई दे रहे हैं. जमाल सिद्दिकी के इस कार्यक्रम में शरीक होने के बाद ये धमकी भरा पत्र कार्यालय पहुंचा है.
RSS का गुरुपूजन कार्यक्रम
आरएसएस के गुरुपूजन कार्यक्रम में जमाल सिद्दिकी को न्योता दिया गया था जिसके बाद वो उस कार्यक्रम में शरीक हुए पर ये बात कुछ कट्टरपंथियों को नागवार गुजरी है और यही वजह है कि जमाल सिद्दिकी को धमकी भरा पत्र मिला है. जमाल सिद्दिकी ने नागपुर के सक्करधरा थाने में पत्र को लेकर शिकायत दर्ज़ कराई है. जमाल सिद्धिकी ने कहा है कि वे इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. वे पार्टी, देश और समाज के लिए काम पहले से भी ज्यादा शिद्दत से करेंगे.उन्होंने कहा कि ‘ यह इस्लामिक स्टेट’ की ओर से की गई कार्रवाई लगती है.जमाल सिद्दीकी को ये पत्र गुरूवार को मिला।