India News (इंडिया न्यूज), Maharastra Politics: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर गतिरोध खत्म हो गया है। देवेंद्र फडणवीस आज (5 दिसंबर) नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं। साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार उपमुख्यमंत्री का पद संभालेंगे। वहीं महाराष्ट्र के सियासी दिग्गजों में शुमार इन तीनों का सत्ताधारी सरकार में रुतबा क्या है, यह तो सबको पताहैं। अब आइए जानते हैं कि दौलत और शोहरत के मामले में इन दिगज्जो में कौन किस पर भारी है?

फडणवीस के पास कितनी दौलत?

देवेंद्र फडणवीस दंपत्ति की कुल संपत्ति की बात करें तो चुनावी हलफनामे के अनुसार देवेंद्र फडणवीस की कुल संपत्ति करीब 5.2 करोड़ रुपये है। उनके पास 56 लाख रुपये की चल संपत्ति और 4.6 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी अमृता फडणवीस की कुल संपत्ति 7.9 करोड़ रुपये है। उनके पास 6.9 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 95 लाख रुपये की अचल संपत्ति है। इसका मतलब है कि फडणवीस दंपत्ति की कुल संपत्ति 13 करोड़ रुपये है।

‘मोदी और अडानी एक हैं’…संसद में राहुल और प्रियंका ने किया खास तरह से विरोध, वीडियो देख पकड़ लेंगे सिर

इतनी है एकनाथ शिंदे की कुल संपत्ति

बता दें कि, महाराष्ट्र की सत्ता संभालने के बाद अब उपमुख्यमंत्री बन चुके एकनाथ शिंदे का अलग ही दबदबा है। चुनावी नामांकन के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 37,68,58,150 रुपये है। खास बात यह है कि पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति में तीन गुना इजाफा हुआ है। दरअसल, साल 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनकी संपत्ति 11,56,72,466 रुपये थी, जो 2024 में पांच गुना बढ़कर 37 करोड़ रुपये हो गई। उनके पास 1,44,57,155 रुपये की चल संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी के पास 7,77,20,995 रुपये की चल संपत्ति है। इसके अलावा उन्होंने सोने और जमीन में भी निवेश किया है।

इस साल के आंकड़ें से सामने आई सबसे बड़ी सच्चाई…730 जवानों ने की आत्महत्या, 55000 कर्मियों ने दिया इस्तीफा, पैरामिलिट्री फोर्स का डेटा आया सामने

कितने अमीर हैं अजित पवार?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद पर दुबारा बैठने जा रहे अजित पवार के पास कुल 45.37 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके पास 8.22 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 37.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। टोयोटा कैमरी और होंडा सीआरवी कार, एक ट्रैक्टर, चांदी के आभूषण, एफडी, शेयर, बॉन्ड में उनका अच्छा निवेश है। वहीं उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार के पास 14.57 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 58.39 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। अजित पवार राजनीति के साथ-साथ कारोबार में भी माहिर खिलाड़ी हैं। कई कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी है।

कौन है सबसे अमीर?

दरअसल, तीनों नेताओं में अजित पवार पैसों के मामले में सबसे ताकतवर हैं। देवेंद्र फडणवीस के मुकाबले एकनाथ शिंदे सबसे अमीर हैं। जहां देवेंद्र फडणवीस के पास 13 करोड़ रुपये की संपत्ति है, वहीं एकनाथ शिंदे के पास 37 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इन दोनों से आगे अजीत पावर है, जिसकी संपत्ति 45.37 करोड़ रुपये है।

कांग्रेस में चल रहा महाराष्ट्र से बड़ा ड्रामा, Rahul Gandhi से छुपाए नहीं छुप रहा सिर फुटव्वल, चीख रहे 2 बड़े नेता