India News (इंडिया न्यूज), Mahie Gill Birthday: फिल्मों में कुछ नाम की वजह से वह फिल्म काफी सुर्खियां बटोरीं थीं। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं माही गिल जो अपनी शुरुआती फिल्मों में बोल्ड किरदार निभाकर माही काफी चर्चा में बनी रही थीं। आज माही अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वहीं फिल्मों के साथ ही माही की पर्सनल लाइफ भी खबरों में बनी रही है। तो चलिए जातने हैं उनके फिल्मी करियर और निजी जिंदगी के बारे में कुछ खास बातें
माही गिल का करीयर
माही गिल का जन्म चंडीगढ़ में पंजाबी जट सिख परिवार में 19 दिसम्बर साल 1975 को हुआ था। शुरू से ही एक्टिंग में रुचि होने के कारण माही ने पंजाब यूनिवर्सिटी से थिएटर में मास्टर्स किया है। थिएटर के साथ ही उन्होंने पंजाबी फिल्मों में भी काम करना शुरू कर दिया था। उन्हें फिल्म ‘हवाएं’ से ब्रेक मिला था। अनुराग कश्यप ने एक पार्टी में माही को देखा था और वहीं उन्हें फिल्म ‘देव डी’ में लेने का मन बना लिया था। इसके बाद माही ने अपनी प्रतिभा को कई फिल्मों में दर्शकों को आकर्षित किया।
माही गिल रहती हैं लिव इन में
वहीं अगर खबरों की मानें तो माही ने 17 साल की उम्र में ही शादी कर ली थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी और जल्द ही रिश्ता खत्म हो गया। इसके बाद माही ने कभी शादी नहीं की। हालांकि उन्होंने अपनी लाइफ में एक और शख्स को जगह दी, जिनके साथ वे लिव इन में रहती हैं। माही ने 2019 में जानकारी दी थी कि उनकी एक बेटी वेरोनिका है। इस खबर ने सभी को चौंका दिया था। माही के रिलेशनशिप और बेटी को लेकर काफी चर्चा हुई थी। माही अपने कई इंटरव्यूज में कह चुकी हैं कि उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ पर बात करना पसंद नहीं है।
Also Read:-
- यहां जानें क्यों है खास और क्या है इतिहास
- संसद स्मोक कांड के आरोपियों ने किया खुलासा, इस दुकान से खरीदे गए थे स्प्रे छुपाने वाले जूते