India News ( इंडिया न्यूज़ ) Mahindra Thar 5-Door : भारत में अगले साल लॉन्च होगी महिंद्रा की थार 5 डोर। हालांकि इसे भारत में लॉन्च होने में बहुत ज्यादा समय लग रहा है। लेकिन यह एसयूवी मौजूदा 3 डोर थार की तुलना में काफी प्रीमियम मॉडल दिखती है और अब भारतीय बाजार में लोगों को दोनों विकल्प मिलेंगे। अधिक दरवाजों वाली नई थार 5-डोर में अब खूब सुविधाएं भी मिलेंगी और इसमें अधिक स्पेस भी मिलेगा।
तो जानिए इसकी खासियत
आपको बता दें कि महिंद्रा थार 5-डोर ( Mahindra Thar 5-door) देश के कई शहरों में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है। ऐसे में अगर इसकी लॉन्चिंग इस साल नहीं होती है। तो हो सकता है कि अभी इसकी और टेस्टिंग की जा सकती है। कंपनी की योजना अपनी इस एसयूवी को बेस्ट ऑफरोड एसयूवी बनाने की है। ऐसे में कंपनी इसमें कोई चूक नहीं करना चाहती है। इसलिए कंपनी की आने वाली 5-डोर महिंद्रा थार ( Mahindra Thar 5-door) में आपको बेहतर स्पेस मिलेगा।
शोकेस में होगी महिंद्रा थार 5-डोर
महिंद्रा थार 5-डोर का इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट व्हीकल भी इस इवेंट में शोकेस करने जा रही है। कंपनी ने किसी को कानों कान भी इस कॉन्सेप्ट व्हीकल की भनक नहीं लगने दी और अब सीधे इस कॉन्सेप्ट को साउथ अफ्रीका में शोकेस किया जाएगा। हालांकि अब तक कंपनी ने इस संबंध में कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
ये भी पढ़ें –
India Mobile Congress 2023: ISRO की स्टॉल ने खीचा सबका ध्यान, जानें क्यों?
WhatsApp Stops Functioning: अब आपके स्मार्टफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सएप! जानें क्या है वजह