India News (इंडिया न्यूज), Mahua Moitra: TMC सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कैश फॉर क्वेरी मामले में संसद की एथिक्स कमेटी ने महुआ मोइत्रा को 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए समन भेजा था। अब इस मामले में सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार (27 अक्टूबर) को बताया कि उन्होंने एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए समय मांगा है।

  • 5 नवंबर के बाद के किसी तारीख का अनुराध
  • शेड्यूलड कार्यक्रम की वजह से 4 नवंबर तक व्यस्त

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

महुआ मोइत्रा ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर साक्षा करते हुए बताया कि एथिक्स कमेटी ने मामले को लेकर मुझे शाम को 7 बजकर 20 मिनट पर ईमेल किया। लेकिन चेयरमैन ने लाइव टीवी पर घोषणा कर दी। सभी शिकायतें हलफनामे भी मीडिया को जारी किए गए। Mahua Moitra ने कहा कि वो पहले से शेड्यूलड कार्यक्रम की वजह से 4 नवंबर तक अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पर सारे आरोप गलत लगाए गए हैं। आगे उन्होंने बताया कि मैनें लोकसभा की आचार समिति से अनुरोध करते हुए कहा है कि मुझे व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए 5 नवंबर के बाद का कोई दिन दिया जाए।

निशिकांत दुबे ने हुए थे पेश

 

बता दें कि कल समिति के समक्ष पेश होने के बाद बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि आज एथिक्स कमेटी द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान सामान्य सवाल पूछे गए। वहीं उन्होंने बताया कि इस प्रकरण को लेकर सभी सांसद चिंतित हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर समिति मुझे अगली बार बुलाएंगे तो मैं फिर आऊंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इन सब के बीच सवाल यह है कि क्या संसद की गरिमा बनी रहेगी। इसे लेकर समिति हमसे भी ज्यादा चिंतित है।

Also Read: