India News(इंडिया न्यूज),Mahua Moitra: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। जहां एक बार फिर लोकसभा एथिक्स पैनल ने सांसद के खिलाफ लोकसभा में रिपोर्ट पेश की है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए लोकसभा एथिक्स पैनल के एक अधिकारी ने कहा कि, लोकसभा आचार समिति संभवत: सोमवार को एक रिपोर्ट पेश करेगी जिसमें वह ‘कैश-फॉर-क्वेरी’ मामले में तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा को निष्कासित करने की सिफारिश करेगी।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंपा रिपोर्ट

जानकारी के लिए बता दें कि, विनोद सोनकर की अध्यक्षता वाले एथिक्स पैनल ने 9 नवंबर को तृणमूल सांसद के खिलाफ रिपोर्ट स्वीकार कर ली और इसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सौंप दिया गया है। इसके साथ ही बता दें कि, एथिक्स पैनल के छह सदस्यों ने मोइत्रा के खिलाफ आरोप पर रिपोर्ट का समर्थन किया, जबकि चार सदस्यों ने इसका विरोध किया।

जांच का आदेश

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, लोकसभा अध्यक्ष ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत के आधार पर मोइत्रा के खिलाफ नैतिकता पैनल की जांच का आदेश दिया, जिन्होंने टीएमसी नेता पर “संसद में प्रश्न पूछने” के लिए एक व्यवसायी से रिश्वत लेने का आरोप लगाया था।

ये भी पढ़े