India News (इंडिया न्यूज),Manikaran Major Land slide:हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बड़ा भूस्खलन हुआ है। यह हादसा रविवार शाम करीब पांच बजे मणिकरण स्थित गुरुद्वारे के पास हुआ। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग गुरुद्वारे के पास पेड़ गिरने से घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ये सभी लोग सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठे थे। अचानक भूस्खलन हुआ और पहाड़ी से खिसक रहा मलबा पेड़ से टकराया और झटके के साथ पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गया। वहां बैठे लोग इसकी चपेट में आ गए। आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में सड़क किनारे खड़े एक रेहड़ी वाले की मौत हो गई है।
तीन पर्यटकों की मौत
इसके अलावा सूमो गाड़ी में सवार दो लोगों समेत तीन पर्यटकों की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी छह लोगों के शवों को अपने कब्जे में लेकर उनकी पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडीएम कुल्लू अश्वनी कुमार के मुताबिक इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल हैं। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
अंग्रेजों का सिर काटकर माता के इस मंदिर में चढ़ाता था ये देशभक्त, पूरी कहानी जानकार हैरान रह जाएंगे