India News (इंडिया न्यूज),Helicopter crash: उत्तरकाशी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, उत्तरकाशी जिले में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। वहीँ इस दौरान इलाके में भगदड़ मच गई। पुलिस-प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। टीम ने मौके पर पहुंचते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया है। वहीँ लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।
दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलिकॉप्टर
दरअसल, गुरुवार सुबह करीब 8:45 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगाणी के पास एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। वहीं इस दौरान पुलिस, एसडीआरएफ, अग्निशमन, चिकित्सा व अन्य आपदा राहत टीमें मौके पर पहुंचीं। इतने में राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी।
7 लोग थे सवार
वहीँ अब खबर सामने आ रही है कि इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे, जिनमें से छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ एक यात्री गंभीर रूप से घायल है। बताया जा रहा है कि चार यात्री मुंबई और दो आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। वहीँ टीमें सभी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
90 आतंकियों को ढेर करने वाले फाइटर जेट कितने पावरफुल, जानें