India News (इंडिया न्यूज), Yemen: यमन के अदन के पास सोमवार (10 जून) को एक स्थानीय अधिकारी और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हॉर्न ऑफ़ अफ़्रीका से आ रहे 38 प्रवासी नाव पलटने से मारे गए। रुदुम जिले के निदेशक हादी अल-खुरमा ने रॉयटर्स को बताया कि अदन के पूर्व में शबवा प्रांत के तट पर पहुँचने से पहले ही नाव डूब गई।
यमन में पलटा नाव
हादी अल-खुरमा ने कहा कि मछुआरों और निवासियों ने 78 प्रवासियों को बचा लिया। जिन्होंने बताया कि उसी नाव पर उनके साथ मौजूद लगभग 100 अन्य लोग लापता हैं। तलाश अभी भी जारी है और संयुक्त राष्ट्र को घटना की जानकारी दे दी गई है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, पिछले वर्ष अफ्रीका के हॉर्न से 97,000 प्रवासी यमन पहुंचे।
BSF में 1526 पदों पर निकली भर्ती, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल्स-Indianaws