J&K Major commits suicide, AK-47 से खुद को मारी गोली
इंडिया न्यूूज़, श्रीनगर:
Major commits suicide by shooting: जम्मू कश्मीर में सेना में कार्यरत मेजर ने अंजान कारणों के चलते खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहे कि सेना के अफसर ने (jammu kashmir) कश्मीर घाटी के रामबन में खुद को एक-47 से गोली मार ली है। जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार रात की बताई जा रही है। जहां मेजर ने अपने आवास पर ही आत्महत्या कर ली है।
J&K Major commits suicide
दिल्ली का रहने वाला है आर्मी अफसर major resident of delhi
major resident of delhi: जानकारी के मुताबिक सेना में बतौर मेजर(major ) रैंक का अधिकारी दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है। सेना ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है। सैन्य अधिकारियों का कहना है कि ऐसा अधिकारी ने क्यों किया अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन हम मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली का रहने वाला है आर्मी अफसर
jammu kashmir पुलिस भी जांच में जुटी
major suicide ramban सेना के मेजर की आत्महत्या होने की सूचना मिलते ही(jammu kashmir) स्थानीय पुलिस भी सकते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपने स्तर पर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सेना के अधिकारी ने(ramban) अपने आवास पर ही सैन्य हथियार से खुद को गोली मार ली, इसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
jammu kashmir पुलिस भी जांच में जुटी
Read More: Awantipora Encounter एक आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी
Read More : BSF Jurisdiction: बीएसएफ के अधिकार बढ़ाने के खिलाफ ममता सरकार ने पास किया रेजोल्यूशन
Connect With Us : Twitter Facebook