Major Road Accident In Chhattisgarh

इंडिया न्यूज, रायपुर:

Major Road Accident In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत के कारण पांच लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। गरियाबंद से कुछ दूर मैनपुर नेशनल हाईवे पर कल रात यह दुर्घटना (accident) हुई। सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर गहरा दुख जताया। मामले में जांच शुरू कर दी गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए। महिलाएं व बच्चों की चीख पुकार से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। गरियाबंद एसडीएम विश्वदीप यादव ने यह जानकारी दी है।

सीएम ने घायलों के बेहतर इलाज के आदेश दिए, मुआवजे का ऐलान

सीएम भूपेश बघेल

एसडीएम ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली में लोग बैठे थे और उन्हें गंभीर चोंटें आई हैं। सीएम भूपेश बघेल ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए उचित इंतजाम करवाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए दो दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। जानकारी के अनुसार ट्रॉली में सवार सभी लोग पास के एक गांव से कार्यक्रम अटेंड करके लौट रहे थे।

Also Read : Plane Accident Averts In Madhya Pradesh : जबलपुर में बड़ा विमान हादसा टला, रनवे से बाहर हुआ एयर इंडिया का विमान

अस्पताल में उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया

जला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा नेतराम नवरत्न और अनुभाग अधिकारी विश्वजीत यादव ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों के उपचार की व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर ने उन्हें अस्पताल का दौरा करने के निर्देश दिए थे। अधिकारियों ने एंबुलेंस और अन्य वाहनों की व्यवस्था कर तत्काल घायलों को राज्य की राजधानी रायपुर रेफर कराया गया।

Also Read : Accident : 35 लोगों के साथ नाव पलटी, सतर्कता से सभी को बचाया

Connect With Us: Twitter । Facebook