इंडिया न्यूज, लद्दाख, (Major Road Accident In Ladakh): लद्दाख में सेना की एक बस आज नदी में गिर गई। हादसे में सात जवान शहीद हो गए। बस में 26 जवान सवार थे। अन्य 19 जवान जख्मी बताए गए हैं, जिनमें कुछ गंभीर चोटें लगी हैं। हादसे में जो जवान गंभीर तौर पर घायल हुए हैं, उनकी मदद के लिए वायुसेना से भी संपर्क किया गया है। इलाज के लिए उन्हें वेस्टर्न कमांड भेजने की तैयारी की जा रही है।

हादसे के कारणों का अब तक नहीं चल सका है पता

हादसे बस कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल सेना की तरफ से भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब जवानों की बस, ट्रांजिट कैंप से सब सेक्टर हनीफ के अग्रिम स्थान की तरज जा रही थी। तभी वह फिसल गई और नदी में जा गिरी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में 8 और श्रद्धालुओं की मौत, अब तक हो चुकी हैं इतनी मौतें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube