Make natural farming a mass movement राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी

 

इंडिया न्यूज़,नई दिल्ली:

PM modi address farmers:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं, यहां आणंद में कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कृषि सेक्टर में काम करने वाले किसानों के लिए आज का दिन बहुत अहमियत रखता है। शिखर सम्मेलन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए हमारी सरकार हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक देश में लोग परंपरागत खेती करते आ रहे थे। लेकिन आज देश के करीब 8 करोड़ किसान टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे साथ जुड़े चुके हैं।

Make natural farming a mass movement

बीज से लेकर बाजार तक किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए pm modi natural framing

PM modi address farmers: पीएम मोदी ने वर्चुअली तौर पर कार्यक्रम में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए बीज से लेकर बाजार तक अनेक अहम कदम उठाए गए हैं। मिट्टी की जांच से लेकर सैकड़ों नए बीज तक की व्यवस्था की जा रही है। इतना ही नहीं पीएम किसान सम्मान निधि से लेकर लागत का डेढ़ गुणा एमएसपी तक की योजना बनाई गई है। किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सिंचाई के सशक्त नेटवर्क से लेकर किसान रेल तक की व्यवस्था की जा रही है।

बीज से लेकर बाजार तक किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए

प्राकृतिक खेती को जन आंदोलन बनाएं किसान natural framing

PM modi natural framing: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बेशक यह कान्क्लेव गुजरात में हो रहा है लेकिन यह भारत के हर किसान के लिए है। उन्होंने सभी राज्यों से आग्रह किया कि प्राकृतिक खेती को जन आंदोलन बनाएं। इसके लिए पीएम मोदी ने हर पंचायत में कम से कम एक गांव जरूर प्राकृतिक खेती से जोड़ने की बात कही। पीएम मोदी ने यह भी बताया कि इस कान्क्लेव के दौरान हजारों करोड़ रुपये के समझौते पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा, खेती के अलग अलग आयाम हों, फूड प्रोसेसिंग हो या प्राकृतिक खेती हो यह सब बातें 21वीं सदी में भारतीय कृषि का कायाकल्प करने में बहुत मदद करेंगे।

प्राकृतिक खेती को जन आंदोलन बनाएं किसान

Read More: Four New Patients of Omicron in Delhi दिल्ली में 10, देश में हुए 77

Also Read : India News Manch Vijay Diwas Ranbankure 50 साल पहले बांग्लादेश में भारतीय जवानों ने पाकिस्तान को धूल चटाई

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube