इंडिया न्यूज ( नई दिल्ली ) : नए साल की शुरुआत के साथ ही हम अपने आप से कई वादे करते हैं. वही ये उम्मीद भी करते हैं कि आने वाला वर्ष काफी हर्षयुक्त हो, रिश्तों में मिठास बनी रहे. ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप अपने पार्टनर को कितना वक्त देतें है. ऐसे में कुछ आसान उपाय है जिनके सहारे आप आसानी से नए साल की शुरुआत कर सकते हैं. वही कुछ सामान्य परिवर्तन अपने जीवन में लाकर आप आसानी से अपने रिश्तो की मिठास को बरकार रख सकते हैं. इसके लिए आप अपने पार्टनर से कुछ वादें करें और उसे निभाएं.

वक्त देने का करें वादा

रिश्तो सी मधुरता को बचाए रखने के लिए सबसे जरुरी है आप एक दूसरे को वक्त दें. दरअसल आज के समय में भाग दौड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि हम एक दूसरे को वक्त नही दे पाते जिस कारण रिश्तों में खटास देखने को मिलती है. ऐसे में आप अपने पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी टाइम जरुर स्पेड करें जो कि एक दूसरे को नजदीक रहने में मदद कर करेगा. वक्त की कमी के चलते कई रिश्ते कमजोर पड़ने लगते हैं.

बातचीत न बंद करने का करें वादा

किसी भी मैत्री या प्रेम के रिश्तो में सबसे अहम योगदान होता है बातचीत का. किसी भी परिस्थिति मे यदि आप बातें करना बंद कर रहें है तो कही न कहीं आपके रिश्ते में खटास आने की संभावना है. इसलिए नए साल पर इस बात का खास ध्यान रखें और अपने पार्टनर से इस ये वादा जरुर करें कि हर परिस्थिति में बात जरुर करेंगे.

एक दूसरे के प्रति रखें सम्मान की भावना

किसी भी रिश्ते को स्वस्थ्य रखने के लिए सबसे जरुरी है एक दूसरे प्रति सम्मान की भावना हो. इससे रिश्तों में मधुरता बनी रहती है और रिलेशनशिप हेल्दी रहता है. ऐसे मे अपने पार्टनर से इस बात को लेकर वादा जरुर करें कि दोनो एक दूसरे का सम्मान करेंगे. ऐसा करने से आप पाएंगे की आप के रिश्ते में मिठास बनी रहेगी.