इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे कलर्स जिन्हें आपको डे मेकअप करते समय बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और अवॉयड ही करना चाहिए।
डार्क ब्राउन
यह कलर मेकअप करने के लिए काफी कॉमन है और सबसे ज्यादा पसंद भी किया जाता है कि अगर इस कलर का इस्तेमाल दिन के समय मेकअप करने के लिए चुनेंगी तो ये आपका लुक भद्दा बना देगा इसकी जगह आप चाहे तो न्यूड ब्राउन कलर का चुनाव कर सकती हैं साथ ही अगर चाहे तो न्यूड ब्राउन कलर से मेकअप करने के बाद बारीक मैचिंग ग्लिटर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
रॉयल ब्लू
आजकल इस कलर को आई मेकअप करने के लिए काफी इस्तेमाल किया जा रहा है कि ये कलर कूल टोन फैमिली का हिस्सा है और अगर आप इस कलर का इस्तेमाल दिन के समय करेंगी तो ये आपका लुक बिगड़ने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेगा इसके अलावा आप चाहे तो ग्लॉसी लुक को चुन सकती हैं और मेकअप के कलर के लिए ब्लश पिंक कलर का चुनाव कर सकती हैं।
ब्लैक कलर
ब्लैक कलर का इस्तेमाल खासकर स्मोकी आई मेकअप लुक क्रिएट करते समय ही किया जाता है कि इस कलर को दिन के मस्य अवॉयड करना चाहिए यानी आपको डे मेकअप के लिए स्मोकी आई मेकअप लुक बिल्कुल भी नहीं चुनना चाहिए देखने में ये कलर काफी बोल्ड और डार्क है, अगर आप दिन के समय इस कलर या इस लुक को क्रिएट करेंगी तो आपका लुक भद्दा नजर आ सकता है।