India News (इंडिया न्यूज़),Mallika Sherawat Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से शुमार मल्लिका अपने फिल्मों को लेकर खूब सारी सुर्खियां बटोरी हुई है। बतौर लीड एक्ट्रेस पहली ही फिल्म में ही इन्होंने दर्शकों के मन में अपनी छवि बना ली थी। इसके अलावा मल्लिका अपने बेबाक बोली के लिए भी जानी जाती हैं। अपनी मेहनत के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई हैं। वहीं मल्लिका आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। लेकिन उनकी बोल्डनेस देखकर आज भी लोग उनके उम्र का तगादा नहीं लगा सकते हैं। तो आईए जानते हैं मल्लिका के जीवन से जुड़ी कुछ अनोखी बातें ।
मल्लिका शेरावत का जन्म?
मल्लिका शेरावत का जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था। बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है। बॉलीवुड में एंट्री से पहले ही मल्लिका शेरावत की शादी हो चुकी थी। हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा दिन नहीं टिक और वह अपने पति से बंधन तोड़कर अलग रहने लगी।
इस फिल्म ने मल्लिका को बना दिया स्टार
मल्लिका के फिल्मी करियर की अगर बात करें तो इन्होंने कपूर-तुषार कपूर स्टारर फिल्म ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ में डेब्यू कर अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनको लीड रोल तो नहीं मिल सका था। उनकी चर्चा तब बढ़ी जब वह साल 2003 में आई फिल्म ‘ख्वाहिश’ में अपना रोल अदा की जिसमें उनका एक किसिंग सीन काफी चर्चाओं में बना रहा। इसके बाद आई फिल्म ‘मर्डर’ में बतौर लीड से मल्लीका ने अपनी शुरुआत की थी, जो कि यह फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और रातों-रात उन्हें स्टार बना दिया था।
प्लेबॉय मैगजीन के कवर पेज को ठुकराया
मल्लिका अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में बनी रही थी। एक्ट्रेस ने फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में ओम पुरी के साथ इंटीमेट सीन को लेकर काफी विवादों में बनी रही। साल 2015 में ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म रही।
इसके साथ ही बता दें कि मल्लिका पहली ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस थी, जिन्हें प्लेबॉय मैगजीन के कवर पेज पर आने का मौका दिया गया था, जिसके लिए उन्हें न्यूड शूट करना था। लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। क्योंकि उन्हें इस बात का डर था कि बॉलीवुड में उन्हें ब्लैकलिस्ट न कर दिया जाए।