India News (इंडिया न्यूज), Mallikarjun Kharge Son CID Probe: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। सदन के बाहर हुए धक्का कांड में उनके खिलाफ एफआईआर तक दर्ज हो गई और इंडी गठबंधन के दिग्गज नेताओं ने उन्हें लीडर मानने से इनकार कर दिया है। हालांकि, इन मुसीबत के वक्त में उनके साथ चट्टान बनकर मल्लिकार्जुन खड़गे खड़े हुए हैं। हालांकि, राहुल गांधी को संभालते हुए खड़गे का ध्यान अपने खुद के बेटे प्रियांक खरगे (Priyank Kharge) से हट गया है। इस वक्त प्रियांक भी बड़े संकट से गुजर रहे हैं। उनके बेटे के सिर पर कानूनी कार्रवाई का खतरा भी मंडरा रहा है।

दरअसल, इधर कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस का एक छोर संभालने में पूरा जोर लगाए हुए हैं, उधर उनके बेटे प्रियांक खरगे पर सीआईडी ने नजरें टेढ़ी कर ली हैं। कर्नाटक राजनीति के जाने-माने नेता प्रियांक, सरकारी ठेकेदार आत्महत्या मामले में फंस गए हैं। ठेकेदार ने अपने सुसाइड नोट में प्रियांक खरगे के करीबी का नाम लिखा था, जिसके बाद विपक्षी दल BJP ने प्रियांक पर तरह-तरह के आरोप लगाते हुए इस्तीफे और CBI जांच की मांग की है। हालांकि, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने केस की जांच को राज्‍य की CID को देदी है।

सीएम योगी नहीं… ये हैं भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री, खुलासे के बाद चौंक गए अरबपति, ममता बनर्जी के पास कितनी संपत्ति?

बता दें कि 26 दिसंबर को कर्नाटक के बीदर शहर में एक सरकारी कॉन्ट्रेक्टर सचिन पंचाल ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली थी। वो अपने पीछे एक सुसाइड नोट छोड़ कर गया था, जिसमें उसने करीब 7 लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था। इन लोगों में प्रियांक खरगे के सहयोगी राजू तका नाम भी शामिल था। इसी वजह से अब प्रियांक फंस गए हैं और बीजेपी ने उनके इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है। इस मामले पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्रियांक का पक्ष लेते हुए उनकी कोई भूमिका होने से इनकार कर दिया है।

साउथ से बैठे-बैठे इस नेता ने हिला दिया मोदी-शाह का सिंघासन? जिसके लिए लिए बंद किए दरवाजे, वो तोड़ने आ गया महल