India News(इंडिया न्यूज), Mallikarjun Kharge: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कांग्रेस के खत्म होने की बात करते नजर आ रहे हैं। इस पूरे भाषण में वो बीजेपी सरकार पर निशाना साधते नजर आए हैं लेकिन इस बीच उन्होंने कांग्रेस को लेकर कुछ ऐसी बातें कही जिसके बाद वीडियो लगातार वायरल हो रही है। इसी के साथ लोग अपनी प्रतिक्रिया जता रहे हैं। आइए इस खबर में बताते हैं पूरा मामला..

India News Maldives India Relations: भारत से संबंध सुधारने में लगे मुइज्जू, लिया बड़ा फैसला, मालदीव में अब होगा यह काम-Indianews

खड़गे के बयान पर लोगों की प्रतिक्रिया

कांग्रेस को कई खत्म नहीं कर सकता- खड़गे

लगभग एक घंटे के इस वीडियो में 12 मिनट के बाद खरगे महात्मा गांधी, सरदार वल्लभ भाई पटेल समेत गुजरात के तमाम बड़े नेताओं का जिक्र करते हुए कहते हैं, ‘यहां के तीन बड़े नेता सरदार पटेल, महात्मा गांधी और यू. एन. ढेबर हमारी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने और इन्होंने पार्टी को मजबूत किया। अहमदाबाद शहर में कांग्रेस की बुनियाद मजबूत है। इस बुनियाद को, कांग्रेस को कोई खत्म नहीं कर सकता।’ हालंकि पूरे वीडियो में वो बीजेपी पर निशाना साध रहे थे लेकिन एक लाइन उन्होंने कही जहां से उनका वीडियो कट करके उसे वायरल कर दिया गया।