कनिका कटियार की रिपोर्ट, India News (इंडिया न्यूज), Kharge And Rahul Gandhi Congress Party Meeting: चुनावी राज्यों के परिणाम और हार के बाद दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हुई बैठक. कांग्रेस CWC की बैठक में खड़गे, राहुल और प्रियंका समित पार्टी के सभी बड़े नेता हुए शामिल और लंबा चिंतन मंथन दिल्ली में किया गया। हरियाणा और महाराष्ट्र की चुनावी हार को लेकर आज कांग्रेस अध्यक्ष मलिका अर्जुन खड़गे ने पार्टी के नेताओं को बताया जिम्मेदार. कांग्रेस के अध्यक्ष खड़गे ने बैठक में कहा की नेताओ की बयान बाजी और आपसी कलह बहुत बड़ा हार का कारण है जिसको ठीक करना बहुत जरूरी है।

विधानसभा चुनाव में लगे झटकों के बाद बुलाई गई कांग्रेस वर्किंग कमिटी में संगठन को लेकर मंथन हुआ साथ ही चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल खड़े किए गए। पार्टी ने ईवीएम समेत पूरी चुनावी प्रक्रिया को लेकर उठ रहे सवालों पर देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का बड़ा फैसला किया। पार्टी संगठन में सुधार के लिए कड़े कदम उठाने की बात बैठक में कहीं गई। वही कांग्रेस के उच्च सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष खरगे से जवाबदेही के मद्देनज़र चाबुक चलाने तक को कह दिया, जिसके बाद बाक़ी बैठे नेता तोड़े सहम गए।

महाराष्ट्र के अगले CM को लेकर सस्पेंस जारी, अचनाक एकनाथ शिंदे क्यों गए अपने गांव, किस ब्रह्मस्त्र को छोड़ बढ़ाएंगे धुकधुकी?

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं से हौसला ना खोने की अपील की और कहा कि केवल ईवीएम सवालों के घेरे में नहीं है, पूरी चुनावी व्यवस्था शक के दायरे में है और चुनाव आयोग निष्पक्ष भूमिका नहीं निभा रहा है.सीडब्लूसी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष खरगे ने गुटबाज़ी और अनुशासन को लेकर नसीहत दी और एकजुट रहने का संदेश भी दिया। बैठक में खरगे ने कठोर फ़ैसले लेने और संगठन में बदलाव की बातें की. बैठक में एक दिलचस्प वाकया तब हुआ जब चुनावी जवाबदेही और संगठन के फ़ैसलों में होने वाली देरी का जिक्र करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि व्यवस्था ठीक करने के लिए मुझे चाबुक चलाना पड़ेगा। ये सुनते ही राहुल गांधी बोल पड़े कि ‘खरगे जी चाबुक चलाइए’।

Exclusive: नेताओं की जिद में कैसे बर्बाद हुए जनता के करोड़ों रुपए? संसद के 4 दिनों का खर्च सुनकर उड़ जाएंगे होश